चतरा : मैट्रिक के जिला टॉपर अमित कुमार को प्लस टू की शिक्षा नि:शुल्क दी जायेगी. अमित के प्रदर्शन व आर्थिक स्थित को देखते हुए सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हार टोली, हजारीबाग के प्रधानाचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह सहित समिति के पदाधिकारियों ने नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की.
यह जानकारी शुक्रवार को इंदुमती टिबडेवाल के प्रधानाचार्य पवन कुमार दास ने दी. श्री दास ने बताया कि अमित का परिवार काफी गरीब है. उसकी माता रेणु देवी इसी विद्यालय में सेविका के पद पर कार्यरत है.
Post by : Pritish Sahay