चतरा. स्टेडियम स्थित कार्यालय में आयोजित एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग के मासिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर में एकल अभियान के संरक्षक नंदलाल केसरी व सचिव विकास केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. संभाग के प्रशिक्षक कर्ण महतो ने कहा कि गत माह के वर्ग, बैठक व बच्चों की वार्षिक परीक्षा की समीक्षा की गयी. जुलाई व अगस्त माह के पाठ्यक्रम पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर संभाग के संरक्षक ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सात विषय का पाठ्यक्रम बनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर संताल परगना व धनबाद के प्रशिक्षक धनंजय दास, दिनेश कुमार, भरत सिंह, प्रेम कुमार, कालेश्वर भारती, तापस महली, डॉ राय, नरेश पासवान समेत 11 अंचलों के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है