रामगढ़. चुटूपालू घाटी मोड़ में गुरुवार दोपहर ट्रेलर ने अपने आगे जा रही बस में टक्कर मार दी. इसमें बस व ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गये. बस में टक्कर मारने के बाद ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के किनारे पलट गया. बस भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. बस में 30 से 40 यात्री सवार थे. टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गयी. इस घटना में एक कार व टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेलर ने इन दोनों को भी चपेट में ले लिया. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन पांडेय सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. दर्जनों यात्री घायल : घटना में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. इनमें छह यात्रियों को गंभीर चोट लगी है. घायलों में इटखोरी निवासी ममता देवी (36 वर्ष), शंकर सिंह (65 वर्ष), दीपेश कुमार (20 वर्ष), अलगडीहा निवासी साक्षी (18 वर्ष), चौपारण निवासी नादिया फिरदौस (21 वर्ष), रांची निवासी मालती देवी (70 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बस में सवार अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट लगी है. एनएच-33 पर आधे घंटे तक रहा जाम : चुटूपालू घाटी मुख्य मार्ग लगभग आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने क्रेन मंगा कर बस व ट्रेलर को सड़क से हटवाया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

