11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में 22 क्विंटल 93 किलो डोडा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

उक्त लोगों के पास छह मोबाइल भी बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दस चक्का ट्रक आरजे 07 जीसी 0221 से अवैध डोडा लादकर डोभी की ओर जा रहा था.

चतरा : पुलिस ने चतरा-हंटरगंज पथ यादव होटल के समीप एक दस चक्का ट्रक से 22 क्विंटल 93 किलो डोडा बरामद किया. स्कॉट कर रहा स्कार्पियों को भी पकड़ा गया. साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो राजस्थान के तस्कर शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में राजस्थान के जोधपुर जिला के मथानिया थाना भवाड़ निवासी सुखदेव व महिराम के अलावा सदर थाना के रहतम चौक के मो. फखरूद्दीन, शहादत चौक के मो. मासुम, मो. अकरम उर्फ पिंटू व हंटरगंज थाना के औरूगेरूवा मो. अताउल्लाह शामिल हैं.

उक्त लोगों के पास छह मोबाइल भी बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दस चक्का ट्रक आरजे 07 जीसी 0221 से अवैध डोडा लादकर डोभी की ओर जा रहा था.

उसका स्कॉट काला रंग का स्कॉर्पियों आरजे 19 यूई 646 से किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम गठित की गयी. यादव होटल के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक में लदा 135 प्लास्टिक के बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया. स्कॉर्पियो व ट्रक में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने राजस्थान से डोडा खरीदने आये दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. अभियान में एसडीपीओ के अलावा एसआई रामवृक्ष राम, एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई दुखीराम महतो के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें