गिद्धौर. गिद्धौर पंचायत सचिवालय में सोमवार को लोक सेतु के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, बीडीओ, मुखिया निर्मला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये. इसमें 114 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में प्राप्त आवेदनों को जांच कर जल्द निष्पादन करने की बात कही गयी. कैंप में बीटीएम प्रभात कुमार सिंह,सुरेश प्रसाद राणा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

