पत्थलगड्डा. सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़मुड़-सिलहटी की सीमा पर शनिवार रात दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक बछड़े को पटक कर मार डाला. वहीं एक गाय को घायल कर दिया. खेतों में लगी गेहूं, आलू, केला, ईख व प्याज की फसल को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने खेतों में सिंचाई के लगे उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों पटाखा व टायर जल कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. पिरी रेंज के वनरक्षी राजेंद्र भारती, अंकित कुमार व प्रकाश राणा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली. साथ ही भुक्तभोगियों को मुआवजा का आश्वासन दिया. ग्रामीण अरुण दांगी, बैजनाथ दांगी, रामेश्वर दांगी, तालेश्वर दांगी, शंकर दांगी, रवींद्र दांगी व अजय दांगी ने बताया कि हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं.
कच्चे घर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
टंडवा. बाजारटांड निवासी कपड़ा व्यवसायी राजू गुप्ता के कच्चे घर में अचानक आग लग गयी. एनटीपीसी सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना रविवार दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक राजू गुप्ता के पुराने कच्चे मकान से अचानक धुआं उठने लगा, जिससे टंडवा बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

