चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी उदय शर्मा के घर में अपराधियों ने धावा बोला और घर के दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने अलमारी से सोने-चांदी के गहने, नकद व अन्य सामान की चोरी कर ली. घर तीन माह से बंद था. गुरुवार सुबह जब दीपावली को लेकर साफ-सफाई करने संजय यादव पहुंचे तो देखा कि घर के सभी दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अलमारी, बक्सा व पलंग के सामान बिखरे पड़े थे. इसकी सूचना मकान मालिक को दी गयी. सूचना पाकर मकान मालिक पहुंच रहे हैं. इसके बाद चोरी का आकलन हो पायेगा. मकान मालिक ने सदर थाना को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी. पुलिस वहां पहुंच कर मामले जानकारी ली. साथ ही चोरों की धर-पकड़ के लिए लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

