टंडवा. संघमित्रा कोल परियोजना के तहत वन भूमि, जीएम व जेजेए भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अंचल कार्यालय, सीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम सभा का लगातार ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है. बुधवार को नवडीहा (गोडवार) मे आयोजित ग्राम सभा में रैयतों ने बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने नौ सूत्री मांगों का प्रस्ताव ग्राम सभा कराने आये सीसीएल, अंचल व आउटसोर्सिग कंपनी के अधिकारियों के समक्ष रखा. जिसमें नवडीहा (गोड़वार ) में सभी जीएमके, जेजेए,जमीन का भौतिक सत्यापन कर रैयतों को नौकरी व मुआवजा देने, गांवों में शिविर लगाकर रैयती जमीन का सत्यापन कर नौकरी देने, नवडीहा गोड़वार का जो जमीन सघमित्रा में अधिग्रहित भूमि को आम्रपाली में अधिग्रहित करने, पुनर्वास व पुनर्स्थापन नीति का लाभ रैयतों को एक साथ देने, आम्रपाली व मगध परियोजना द्वारा सड़क पानी विजली अस्पताल की सुविधा देने, वन क्षेत्र का जोत आकार कर जीविकोपार्जन कर रहे रैयतों को वन पट्टा देने, आउटसोर्सिंग कंपनी मे स्थानीय लोगों को रोजगार देने समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर सरयू प्रसाद यादव ,झलक नाथ यादव , उमेश गंझू,नरेश यादव, विशुन भुइयां, बिनेश्वर गंझू , दशरथ गंझू रंजन यादव, कैलाश तुरी, विनोद , बाघम्बर यादव, अर्जुन तुरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

