28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड : इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के 4 सहयोगी चतरा के टंडवा से गिरफ्तार, बाइक समेत नक्सली पर्चा बरामद

चतरा के हुम्बी और डेढ़गड़ा जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के चार सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने बाइक और नक्सली पर्चा समेत कई सामान बरामद किये हैं.

चतरा, दीनबंधू/वरुण : चतरा जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के हुम्बी एवं डेढ़गड़ा जंगल से इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के चार सक्रिय सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने बाइक और नक्सली पर्चा समेत कई सामान बरामद किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी.

इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

टंडवा थाने की पुलिस ने इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के सहयोगी लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के बाराखेर निवासी सुलेद्र गंझू, टंडवा थाना क्षेत्र के गोड़वार निवासी परमेश्वर गंझू, सुधन उर्फ नाटा उर्फ अजीत करमाली, मांरंगलोइया निवासी कुलदीप गंझू को गिरफ्तार किया है.

इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के सदस्यों को घूमने की सूचना

एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को टंडवा थाना क्षेत्र के हुम्बी और डेढ़गड़ा जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू दस्ता के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सूचना की सत्यापित को लेकर पुलिस बल हुम्बी एवं डेढगडा जंगल में सर्च अभियान चलाया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट मामले में गोड्डा और दिल्ली के बीजेपी सांसद समेत 9 को दी बड़ी राहत

पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जंगल की ओर से चार संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ते ही पुलिस ने कब्जे में कर जांच की, तो इनके पास से भाकपा माओवादी द्वारा हस्तलिखित आठ नक्सली पर्चा बरामद किया गया. वहीं, बताया गया कि हिरासत में लिए चारों नक्सलियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में भाकपा माओवादी को भोजन समेत अन्य सामग्री पहुंचाने तथा सहयोग करने की बात कही.

गिरफ्तारी नक्सलयों ने पुलिस को दी कई जानकारी

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों से पुलिस ने प्रयुक्त दो बाइक और चार मोबाइल बरामद की है‍. साथ ही कहा कि गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों ने अपने बयान में नक्सलियों के कई सक्रिय समेत अन्य सदस्यों का नाम भी बताया‍. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है. बताया गया कि गिरफ्तार कुलदीप गंझू एवं परमेश्वर गंझू के खिलाफ टंडवा थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, सराढु पुलिस पिकेट के सहायक अवर निरीक्षक राजेश राम, आरक्षी रंजीत कुमार सिंह, कुलेश्वर कुमार बेदिया, शुभम कुमार, हवलदार बिरसा उमाग के साथ-साथ सराढु पुलिस पिकेट एवं शिवपुर पुलिस पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: CM हेमंत के निर्देश पर झारखंड के PDS दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनों का लाइसेंस रद्द, सैकड़ों सस्पेंड

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें