चतरा. भाजपा राजनीतिक को तार-तार कर रही है. भाजपा के सांसद कालीचरण सिंह पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर रहे है. प्राकृतिक संसाधनों की चोरी करनेवालों पर भाजपा कार्रवाई नहीं करती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे. विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती. उक्त बातें पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने परिसदन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि एक सांसद को पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज करना शोभा नहीं देता है. किसी भी जांच से संतुष्टि नहीं होने पर दो-तीन बार जांच करायी जा सकती है. इसके लिए लोकतंत्र में कई प्रावधान है. भाजपा कहती है कुछ और करती कुछ और. भाजपा सांसद को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. इस अवसर पर प्रदीप सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, आभा ओझा, हर्षित चिंत्रांश, अरूण यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है