22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत की राजनीति करती है भाजपा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

.भाजपा ने इटखोरी से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की

इटखोरी.भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मां भद्रकाली की भूमि इटखोरी से परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य में विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. इस मौके पर हाई स्कूल के मैदान में परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य रूप से शामिल हुए. सभा में रक्षा मंत्री ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा. कहा कि झारखंड के विकास में तीन ब्रेकर हैं. जेएमएम, कांग्रेस व राजद इस राज्य के विकास में अवरोधक है. इन पार्टियों को आने वाले समय में सिर उठाने का मौका नहीं दें, तभी राज्य का भला हो सकता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा इंसानियत की राजनीति करती है. झारखंड के विकास के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर यहां की जनता को फैसला लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे राज्य में नया इतिहास लिखने जा रही है, जो आने वाले समय में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. आने वाले समय मे यहां भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि यहां की जमीन उपजाऊ है. यहां के लोग मेहनती हैं. यहां के आदिवासियों का अब तक समुचित विकास नहीं हुआ है. झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. राज्य के विकास के लिए भाजपा को जितना समय मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला. लेकिन भाजपा नेतृत्व में बनी बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा व रघुवर दास की सरकार में कोई दाग नहीं लगा. झारखंड के लोगों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलवाड़ किया. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. रक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी अपना श्रमस्थली बना लिये हैं. वे यहां की आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहें हैं, जिसे भाजपा कभी बर्दास्त नही करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही इन रोहंगिया घुसपैठियों को चिह्नित कर झारखंड से बाहर करेगी. देश में एक भी भ्रष्टाचारी नेता नहीं बचेंगे : राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार है. उनके नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचारी एक भी नेता नही बचेंगे. भारत में वन नेशन, वन एलेक्शन के साथ लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे. आजाद भारत के इतिहास में देश लगातार विकास कर रहा है. जिसके पास सिर ढकने के लिए छत नही था, उसके लिये भाजपा ने पीएम आवास दिया. घरों तक पाइप से पानी पहुंचाया. बिजली, शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. भाजपा ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा करते हुए है कि अटल जी के सपने साकार हो रहें हैं. हालात बदल रहें हैं. सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, व्यवस्था कायम करने के लिए वोट मांगने आया हूं. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है: शिवराज सिंह चौहान : इटखोरी. केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विकास विरोधी है. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. हेमंत सरकार राज्य के युवाओं, महिलाओं को ठगने का काम कर रही है. रोजगार के नाम पर राज्य में केवल सपना दिखाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को बरगलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मां भद्रकाली मंदिर के विकास के लिए प्लान बनाया था, जिसे हेमंत सोरेन ने रोक दिया. नौकरी के नाम पर सरकार मौत बांट रही है: बाबूलाल : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सरकारी नौकरी के नाम पर राज्य में केवल मौत बांट रही है. चुनाव का समय आने पर बहाली निकाल कर वोट की राजनीति कर रही है. पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार केवल जनता को ठगने का काम की है. गरीब, दलित, मूलवासियों सभी को ठगा है. पांच साल बीत गये, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला. झारखंड को लूटा है. जल, जंगल व जमीन की राजनीति करने वाली सरकार पहले बालू व कोयला लूटा, उसके बाद सेना की जमीन को भी लूट लिया. हेमंत सरकार ने मंईयां योजना के नाम पर महिलाओं को ठगा. झारखंड में भाजपा के नेतृत्व की सरकार बनेगी. सभा में मौजूद प्रमुख लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतरा सांसद कालीचरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साव समेत कई लोग मौजूद थे. परिवर्तन यात्रा सह सभा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह व विधायक किशुन कुमार दास को संबोधन का भी अवसर नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें