मयूरहंड. शनिवार को हजारीबाग जिलांतर्गत पदमा थाना क्षेत्र के सरैया पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढेबादेरी गांव निवासी मंटू रविदास (21 वर्षीय) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंटू किसी काम से पदमा गया था. वापस आने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गयी. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. पदमा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत
लावालौंग. गुरुवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय अमिशा कुमारी की मौत हो गयी. घटना हेड़ुम पंचायत सचिवालय के समीप की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार अमिशा घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी हो गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी रूपेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के मंझगावां गांव निवासी सुभाष यादव बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार देर शाम की है. ग्रामीणों ने घायल युवक को सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया. जानकारी के अनुसार सुभाष बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान भेड़ीफॉर्म के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है