प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित नागलोक मैदान में सोमवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति द्वारा मां शबरी की पूजा भक्ति भाव से की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश भारती व संचालन उपाध्यक्ष दिनेश भारती ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि माता शबरी भगवान राम की परम भक्त थीं, ये भील समाज की रामकुमारी थी. उनका उल्लेख रामायण में प्रबुद्ध नारी के रूप में किया है. उनके बताये मार्ग पर चलकर ही भुइयां समाज का उत्थान संभव है. माता शबरी पूजा के माध्यम से भुइयां समाज को जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रतापपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, कुंदा प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, मोनिया मुखिया अमरेश सिंह, बरूरा मुखिया मनीष सिंह, मोती पासवान, जोगियारा मुखिया आशीष भारती, सुरेंद्र भारती, राजन गुप्ता, उमेश भुइयां, रामदयाल भारती, नरेश भारती, उपेंद्र भारती, प्रदीप पासवान, चमेली देवी, चंदन भारती, शिवरतन यादव, प्रमोद, मुरारी भारती, राजेश भारती, रामकिशुन भारती, योगेंद्र भारती, शंकर भारती, रामजी भुइयां आदि मौजूद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है