गिद्धौर. प्रखंड के इचाक गांव में बीडीओ राहुल देव ने बुधवार को आम बागवानी व आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन आवास निर्माण कार्य के लाभुकों से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी जुटायी. साथ ही जल्द ही आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही. साथ ही आम बागवानी से संबंधित रोजगार सेवक बेहतर करने का निर्देश दिया. मौके पर रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, कनीय अभियंता समेत लाभुक उपस्थित थे. बाइक दुर्घटना में विद्यालय सचिव घायल, रेफर हंटरगंज. प्रखंड के गेरूआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुइयां टोली बड़ी बिगघा के सचिव दरोगी मिस्त्री बाइक दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल चतरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बाईक से बीमार भाई को देखने चतरा जा रहे थे. इस दौरान संघरी घाटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वृद्ध महिला की मौत, शोक गिद्धौर. विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार की दादी देवकली देवी का निधन बुधवार सुबह हो गया. निधन की खबर सुन कर काफी संख्या में लोग पहुंचे और शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार हथिया पत्थर श्मशान घाट में किया गया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य रामलखन दांगी, पूर्व पंसस महादेव दांगी, भाजपा के जिला मंत्री मृत्यूंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव, बिंदेश्वरी यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

