हंटरगंज. जबड़ा पंचायत के खजुरिया में भुइयां समाज कल्याण समिति द्वारा मां सबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज भुइयां ने की. उद्घाटन जिप सदस्य शांति देवी, चकला मुखिया दीपा भारती व गेजना मुखिया प्रतिनिधि प्रभु भुइयां ने की. इस दौरान बच्चों ने समाज को जागरूक करने को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि भुइयां समाज शिक्षा से बहुत दूर है. उन्होंने सभी से अपने बच्चों को शिक्षित करने की बात कही. साथ ही नशा से बचने को लेकर जागरूक किया. नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बतायी. हमारे समाज के लोगों को भोला भाला समझ पिछले कई सालों से दबाने का काम किया जा रहा है. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे समाज को संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया. इस अवसर पर बाढो भारती, जगदेव राम भारती, राजेश भारती, जिप सदस्य प्रतिनिधि सुधीर कुमार भारती, शिव भारती, मुकेश भारती, रामाशीष भारती , बसंत भारती, सुधा भारती, राजू भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है