चतरा:सदर पुलिस ने सोमवार तड़के मोकतमा गांव से पांच पशुओं को ले जा रही एक पिकअप वैन(बीआर 26 जीए-8496) को जब्त किया. मौके पर से बाराचट्टी के शर्मा बाजार निवासी चालक अजहर कुरैशी व अयुब कुरैशी को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिकअप को जब्त किया गया. बाराचट्टी से पशुओं को चतरा लाया जा रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसआइ विवेक कुमार ने किया.
Post by : Pritish Sahay