टंडवा. सीसीएल अंतर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच गुरुवार को खेला गया, जिसमें आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आम्रपाली चंद्रगुप्त ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाये. आम्रपाली की तरफ से मलयज ने 30 बॉल पर 40 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हजारीबाग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मलयज को मिला.
चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग
सिमरिया. अंचल मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने सीओ से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. कहा है कि ठंड का प्रभाव बढ़ने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. शीतलहर चल रही है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए गरीबों के लिए अलाव ही सहारा है. उन्होंने सीओ से सिमरिया चौक, डाड़ी चौक, बगरा चौक, जबड़ा चौक, शिला चौक, पीरी चौक, देल्हो चौक व बिरहु चौक में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

