चतरा. जिला परिषद के जिला अभियंता के रूप में ए रहमान ने प्रभार ग्रहण किया. पूर्व जिला अभियंता देवनाथ राम से प्रभार लिया. इनका तबादला हो जाने के बाद रहमान को जिला अभियंता बनाया गया. प्रभार ग्रहण करने के बाद रहमान ने कहा कि जिला परिषद की सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराना हमारी प्राथमिकता है. योजनाओं की स्थल जांच कर ही संवेदकों को भुगतान किया जायेगा, जहां भी जो कमी होगी, उसे पूरा कराया जायेगा. कार्य में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
निष्क्रिय खातों की राशि के दावा प्रक्रिया को लेकर शिविर आज
चतरा. आपकी पूंजी, आपका अधिकार राष्ट्रीय अभियान के तहत जिले में निष्क्रिय बैंक खातों की राशि के दावा प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय विशेष जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. शिविर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट हॉल में लगेगा. एलडीएम एहसान अहमद ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे खाते हैं, जिसमें लंबे समय से लेनदेन नहीं हो रहा है. कई नागरिक अपने पुराने खातों की जानकारी भूल चुके हैं. जबकि कुछ लोग दावा प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण अपनी ही जमा पूंजी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

