9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी के 50 कैडेटों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

प्राचार्य एके चौबे ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला.

चतरा. डीएवी पब्लिक स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का प्रतिष्ठित ए सर्टिफिकेट कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है. विद्यालय परिसर में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्रो का वितरण किया गया. प्राचार्य एके चौबे ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति व आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है. सीटीओ अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन व संरक्षण में छात्रों ने यह कोर्स पूरा किया है.

बीडीओ के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त

टंडवा. बीडीओ देवलाल उरांव के आश्वासन के बाद गुरुवार को दोनों लोगों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. प्राइवेट बैंक सृष्टि सौभाग्य निधि लिमिटेड द्वारा बांटे गये ऋण ग्राहकों द्वारा वापस कराने की मांग को लेकर दो लोग मंगलवार से अनशन पर बैठे थे. उक्त बैंक ने 108 ग्राहकों के बीच 80 लाख लोन वितरण किया था, जिसे लोन लेने वाले वापस नहीं कर रहे थे. लोन वापस दिलाने की मांग को लेकर कंपनी के डायरेक्टर रंजीत नायक समेत दो लोग आमरण अनशन पर बैठे थे. आमरण स्थल बाजार टांड़ में पहुंचकर बीडीओ ने आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद दोनों ने अनशन खत्म किया. बीडीओ ने आश्वस्त किया कि कंपनी लोनधारकों पर मुकदमा दर्ज करे, प्रशासन निष्पक्ष जांच कर सहयोग करेगा. मौके पर संतोष नायक, बासुदेव बसंत समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel