23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुआं से मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

रात को खाना खाकर घर में सोने चले गये. सुबह परिजनों ने देखा कि वे गायब हैं, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी.

22 सीएच 9- कुआं के पास लगी भीड़ टंडवा. थाना क्षेत्र के बरकुटे गांव स्थित कुआं से एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान बरकुटे गांव निवासी नंदकिशोर साव (50) पिता जयराम साव के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. बताया गया कि बुधवार की रात वे खाना खाकर घर में सोने चले गये. सुबह परिजनों ने देखा कि वे गायब हैं, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. इस दौरान गोरारी आहार के समीप खेत मे बने एक कुएं के पास उक्त व्यक्ति का चप्पल देखा गया. लोगों ने कुआं में देखा, तो कुछ नहीं दिखा. बाद में कुएं में झागर डाला, तो शव दिखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक दिलेश्वर कुमार व सराढू पिकेट प्रभारी मदन सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. शव को देख कर प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या कर कुआं में डाला गया है. मृतक के गर्दन व सिर में कई जगहों पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान थे. सूत्रों की माने, तो मृतक का परिजनों के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं थे. मृतक अपने पीछे पत्नी व बेटी को छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel