Advertisement
म्यूजियम, महोत्सव स्थल समेत कई स्थानों का किया सर्वेक्षण
इटखोरी को पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने शुरू किया काम इटखोरी : पर्यटन विभाग इटखोरी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना पर गुरुवार को काम शुरू कर दिया है. इसमें मां भद्रकाली मंदिर परिसर व बक्सा डैम शामिल हैं. गुरुवार को पर्यटन सचिव राहुल शर्मा के […]
इटखोरी को पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने शुरू किया काम
इटखोरी : पर्यटन विभाग इटखोरी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना पर गुरुवार को काम शुरू कर दिया है. इसमें मां भद्रकाली मंदिर परिसर व बक्सा डैम शामिल हैं. गुरुवार को पर्यटन सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर आइडेक कंपनी के अधिकारी अनिन्दिता व अरुनाचलम इटखोरी पहुंचे. सीओ सह सचिव रंजीत लोहरा ने अधिकारियों को संभावित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर परिसर के उन स्थलों को दिखाया, जहां विकास हो सकता हैं.
अधिकारियों ने म्यूजियम, महोत्सव स्थल समेत कई स्थानों का का निरीक्षण किया. इसके बाद बक्सा डैम को देखा. डैम में बोटिंग की व्यवस्था किये जाने की योजना है. इसके बाद बारी बारी से सभी स्थलों को देखा. रांची से पहुंची अनिन्दिता ने बताया की सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर्यटन विभाग को सौपेंगे. इसके बाद स्वीकृति मिलते डीपीआर तैयार किया जायेगा. इसके बाद उक्त योजना पर काम होगा.
योजनाओं में पार्किंग, पार्क, म्यूजियम, सेमिनार हाॅल, मंच, विवाह काॅटेज, भोजनालय, मोहाने नदी के तीनों छोरों का सुंदरीकरण, गेटवे, लाइटिंग, सड़क, बक्सा डैम में बोटिंग की व्यवस्था, मंदिर परिसर के तालाब का सुंदरीकरण, ब्लॉक मोड़ से मंदिर तक बीच में यात्री शेड समेत लगभग 25 योजनाएं शामिल हैं
रैयती जमीन बाधा: मंदिर परिसर में रैयती जमीनों का मुआवजा अब तक नहीं मिला है, इससे विकास कार्य सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है. रैयतों ने कई बार आंदोलन भी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement