Advertisement
लेवी के रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, जेल
पूर्व सब जोनल कमांडर को पहुंचाने जा रहा था पैसा पुलिस ने सोमवार की देर शाम लावालौंग के ओरी जंगल पकड़ा युवक के पास से दो लाख नकद मोबाइल, बाइक व नक्सली साहित्य मिला सिमरिया. भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास को लेवी का दो लाख रुपये पहुंचाने जा रहा […]
पूर्व सब जोनल कमांडर को पहुंचाने जा रहा था पैसा
पुलिस ने सोमवार की देर शाम लावालौंग के ओरी जंगल पकड़ा
युवक के पास से दो लाख नकद मोबाइल, बाइक व नक्सली साहित्य मिला
सिमरिया. भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास को लेवी का दो लाख रुपये पहुंचाने जा रहा नरेश रविदास को पुलिस ने सोमवार की देर शाम लावालौंग के ओरी जंगल से पकड़ा. नरेश लावालौंग थाना के कदहे गांव का रहने वाला हैं. यह जानकारी टंडवा एसडीपीओ आशुतोष शेखर ने मंगलवार को सिमरिया थाना में प्रेस वार्ता में दी.
एसडीपीओ ने बताया की गिरफ्तार युवक के पास से दो लाख नकद, मोबाइल, बाइक व नक्सली साहित्य बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर यह सफलता मिली. अभियान में सिमरिया थाना प्रभारी केके चौधरी, लावालौंग थाना प्रभारी शत्रुधन पासवान व सदर थाना पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया की किस ठेकेदार से लेवी ली गयी थी, इसकी जांच की जा रही हैं. लेवी देने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर टी बागे भी उपस्थित थे.
फोन पर धमकी देकर लेवी वसूलता हैं परमजीत: परमजीत को जब से माओवादियों ने संगठन से निकाला है, वह संवेदकों को फोन कर लेवी वसूल रहा हैं. माओवादियों ने तीन माह पूर्व ही विज्ञप्ति जारी कर परमजीत उर्फ सोनू को लेवी नहीं देने की बात कही थी. इन दिनों परमजीत अपने आप को माओवादी बता कर संवेदकों को फोन कर परेशान कर रखा हैं. सड़क निर्माण व अन्य कार्य कर रहे ठेकेदारों से लेवी ले रहा हैं. पुलिस ने परमजीत को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा हैं.
ग्रेडर वाहन जलानेवाले दो युवक गिरफ्तार
हंटरगंज. ग्रेडर वाहन जलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने सोमवार को सोहाद गांव से गिरफ्तार किया हैं. 20 दिनों के अंदर पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन किया. गिरफ्तार युवकों में उक्त गांव के गोपाल रविदास के पुत्र पिंटू रविदास व चतरा भोजिया गांव के सुदामा सिंह के पुत्र विकास सिंह शामिल हैं. पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपराधी गिरोह बना कर लोगों को फोन से डरा-धमका कर लेवी वसूलते थे. दोनों ने एक मार्च को वारिश फ्यूल पेट्रोल पंप के पास खड़ा राम जन्म सिंह के ग्रेडर वाहन में आग लगा दी. श्री कुमार ने बताया की वाहन मालिक से दो लाख रुपये लेवी की मांग की थी. नहीं देने पर वाहन जला दी. दोनों के पास से वह मोबाइल भी जब्त किया गया, जिससे लोगों से लेवी की मांग करते थे. अभियान में थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह व जवान शामिल थे.
आधा किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, जेल
इटखोरी. पुलिस ने गश्ती के दौरान 500 ग्राम अफीम के साथ गिद्धौर निवासी शिवम कुमार दांगी (पिता- उदय दांगी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में एक अन्य युवक जितेंद्र कुमार दांगी (पिता- मुनि दांगी) गिद्धौर निवासी फरार हो गया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.
थाना प्रभारी अशोक राम मोहाने पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी पुलिस को देखते दोनों भागने लगे. तभी पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा. जबकि दूसरा फरार हो गया. मामला मंगलवार सुबह छह बजे की है. सोमवार को भी पुलिस डोडा के साथ दो युवक को पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement