Advertisement
90 दिनों में खुले में शौच से मुक्त होगा चतरा : डीसी
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि 90 दिनों में चतरा को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. अभियान में सहयोग नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें श्री सिंह सोमवार को विकास भवन सभा हॉल में आयोजित […]
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि 90 दिनों में चतरा को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. अभियान में सहयोग नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें श्री सिंह सोमवार को विकास भवन सभा हॉल में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला में कही. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कई पदाधिकारी शामिल थे.
उन्होंने कहा कि गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड को ओडीएफ करने के लिए यूनिसेफ की टीम प्रखंडों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. साथ ही खुले में शौच से होनेवाले नुकसान के बारे में बतायेंगे. पांच दिन तक प्रखंडों में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करने की भी जानकारी दी जायेगी. उपायुक्त ने खुले में शौच से मुक्त कराने वाले जनप्रतिनिधियों के प्रति सराहना व्यक्त की है.
एसडीओ नंदकिशोर लाल ने धान क्रय केंद्र में ही किसानो को धान बेचने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी. कहा कि धान क्रय केंद्र में धान की खरीदारी करने में विलंब होती है, तो संबंधित पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों से कम कीमत में धान की खरीदारी बिचौलिया करते है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा समेत कई अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement