19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में भी नहीं बना पावर ग्रिड

इटखोरी:जिले की महत्वाकांक्षी योजना पावर ग्रिड (220/132/33 केवीए) का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. अभी तक सिर्फ स्विच यार्ड एरिया की चैनल फिनिशिंग का काम शुरू हुआ है़ यह काम फ्लोमोर कोबरा कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. मात्र 850 फीट बाउंड्री का काम हुआ है़ उक्त कार्य श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया […]

इटखोरी:जिले की महत्वाकांक्षी योजना पावर ग्रिड (220/132/33 केवीए) का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. अभी तक सिर्फ स्विच यार्ड एरिया की चैनल फिनिशिंग का काम शुरू हुआ है़ यह काम फ्लोमोर कोबरा कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. मात्र 850 फीट बाउंड्री का काम हुआ है़ उक्त कार्य श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है़ ज्ञात हो कि पावर ग्रिड निर्माण कार्य को वर्ष 2005 में स्वीकृति मिली थी़ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने 27 फरवरी 2012 को शिलान्यास किया था़ शिलान्यास के 18 माह बाद कार्य पूर्ण होना था, मगर अभी तक बाउंड्री व स्विच यार्ड एरिया की चैनल फिनिशिंग का काम भी पूरा नहीं हुआ है. निर्माण से क्या होगा लाभ : यहां पावर ग्रिड बनने से चतरा जिले को निर्बाध बिजली मिलेगा़ सभी प्रखंडों के पावर हाउस में सरप्लस बिजली रहेगी. औद्योगिक विकास होगा, फॉल्ट की समस्या से निजात मिल सकेगी़.

फिनिशिंग का काम 20 दिन में समाप्त हो जायेगा़ अगले डेढ़ साल में ग्रिड का काम पूरा हो जायेगा़ कुछ तकनीकी दिक्कत व विभागीय परेशानी के कारण कार्य विलंब से शुरू हुआ़
एके गुप्ता, इइ, पावर ग्रिड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें