35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करें अनाज का वितरण

15 अगस्त से बायोमेट्रिक सिस्टम से होगा खाद्यान्न का उठाव व वितरण. अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा कराने का दिया निर्देश. चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह शुक्रवार को समाहरणालय में आपूर्ति, कृषि व सहकारिता विभाग के साथ बैठक की. बैठक में आपूर्ति विभाग को समय पर गोदाम से अनाज का उठाव कर वितरण […]

15 अगस्त से बायोमेट्रिक सिस्टम से होगा खाद्यान्न का उठाव व वितरण. अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा कराने का दिया निर्देश.
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह शुक्रवार को समाहरणालय में आपूर्ति, कृषि व सहकारिता विभाग के साथ बैठक की. बैठक में आपूर्ति विभाग को समय पर गोदाम से अनाज का उठाव कर वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अनाज का वितरण पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने को कहा. उपायुक्त ने हर माह के 25 तारीख तक कार्डधारियों के बीच खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि 15 अगस्त से बायोमेट्रिक सिस्टम से खाद्यान का उठाव कर वितरण किया जायेगा.
20, 284 परिवारों ने अबतक आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया है. वैसे परिवारों को दो दिन के अंदर आधार कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराने वाले परिवारों को सूची से नाम हटा दी जायेगी. दोनों एसडीओ को हर माह चावल उठाव का प्रतिवेदन प्रति सप्ताह देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने खाद्यान वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. सहकारिता विभाग से किसानों के बीच वितरण किये गये धान बीज की जानकारी ली. डीसीओ केडी दास ने उपायुक्त को जानकारी दी की 3385 क्विंटल धान बीज का वितरण किसानों के बीच किया गया. जून माह तक 338 मीट्रिक टन खाद उठाव कर वितरण किया गया. उपायुक्त ने 46 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा करने का निर्देश दिया.
लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी पैक्स भवन, पंचायत भवन में 18 जुलाई से शिविर लगाकर बीमा करने को कहा. शिविर में पैक्स अध्यक्ष फार्म मनी रिसिट के साथ उपस्थित रहने को कहा गया. इसके अलावा बीपीएम, एटीएम, जनसेवक गांव-गांव घूम कर किसानों का बीमा करेंगे. शिविर का अनुश्रवण प्रखंड स्तर के पदाधिकारी करेंगे. इस कार्य को सफल बनाने के लिए डीसीओ, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी केडी दास, सभी एमओ, बीसीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें