31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा ने हंटरगंज को हराया

चतरा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को क्रिकेट लीग मैच का उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे ने किया. उदघाटन मैच चतरा मैक्स क्लब बनाम हंटरगंज क्लब के बीच हुआ, जिसमें मैक्स ने हंटरगंज को 15 रनों से पराजित किया. मैक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर […]

चतरा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को क्रिकेट लीग मैच का उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे ने किया. उदघाटन मैच चतरा मैक्स क्लब बनाम हंटरगंज क्लब के बीच हुआ, जिसमें मैक्स ने हंटरगंज को 15 रनों से पराजित किया.

मैक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 165 रनों का स्कोर खरा किया.

इसमें आशुतोष भारती 30, अमित 27, सोनल 21 व सत्यम ने 18 रन बनाय़े हंटरगंज की ओर से अलताफ ने तीन व एजाज ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी हंटरगंज की टीम 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी. टीम की ओर से रितेश ने 35 व ताहिर ने 22 रन बनाये. मैक्स की ओर से अमित ने तीन तथा विवेक व आशुतोष ने दो-दो विकेट लिये.

अंपायर संजय आर्या व सरोज कुमार सिन्हा थ़े स्कोरर की भूमिका सुशांतो व अमर कुमार ने निभायी. रविवार को इलेवन बुलेट चतरा बनाम बगरा के बीच दूसरा मैच खेला जायेगा.मौके पर गोपाल सहाय, विनय सिंह, नवल किशोर तिवारी, कृष्णा पासवान, राहुल देव, मनोज सहाय, लक्ष्मण दांगी आदि थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें