चतरा : पुलिस ने टंडवा क्षेत्र के देवलगडा के समीप चार अगस्त को लेवी के 13 लाख रुपये के साथ माओवादी समर्थक मोहन गंझू को गिरफ्तार किया़ वह बालूमाथ के बसिया का रहनेवाला है़ देवलगडा के समीप एक बाइक सवार को रोक कर जांच की गयी़
उसके पास से रुपये भरी थैली मिली़ पूछताछ में उसने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मनोहर जी के कहने पर किसी व्यक्ति के पास लेवी के रुपये पहुंचाने की बात स्वीकारी़
