29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया. डीसी व एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने समाहरणालय, रेड क्रॉस व फांसी तालाब में भी झंडोत्तोलन किया. डीडीसी ने विकास भवन, एसपी ने पुलिस लाइन, ममता देवी ने जिला परिषद, एसडीओ हैदर अली ने अनुमंडल कार्यालय, प्रमुख निशा कुमारी […]

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया. डीसी एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने समाहरणालय, रेड क्रॉस फांसी तालाब में भी झंडोत्तोलन किया. डीडीसी ने विकास भवन, एसपी ने पुलिस लाइन, ममता देवी ने जिला परिषद, एसडीओ हैदर अली ने अनुमंडल कार्यालय, प्रमुख निशा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय, चेयरमैन जमुना प्रसाद ने नगर पर्षद, सीएस डॉ विनोद उरांव ने सदर अस्पताल, डीइओ मुकेश कुमार ने डीइओ कार्यालय, डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने परियोजना कार्यालय, द्वितीय कमान अधिकारी पंकज पीटर साहा ने सीआरपीएफ कैंप ने झंडोत्तोलन किया.

बैंक, स्कूल, कॉलेज अन्य शिक्षण संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया. छात्रछात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिला प्रशासन नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें जिला प्रशासन की टीम विजयी रही. विकास भवन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. लावालौंग प्रखंड स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. पारा लीगल वोलेंटियर राम खेलावन साव ने झंडोत्तोलन किया.

* गीतसंगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा : स्वतंत्रता दिवस पर प्रशिक्षण हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने गीतसंगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. सीआरपीएफ कमांडेंट विजय कुमार वर्मा की पुत्री प्रियंका वर्मा कनिका वर्मा, सहायक कमांडेंट खिरोध घोष की पुत्री आयुषी घोष तथा परिमल भद्रा की पुत्री परिजात भद्र के नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

* जेल अदालत में 11 मामलों में 20 कैदी रिहा : स्वतंत्रता दिवस के दिन चतरा मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 11 मामलों में 20 कैदियों को रिहा किया गया. जेल अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडेय संचालन डालसा के सचिव बाल कृष्ण तिवारी ने किया. इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क सहायता केंद्र खोला गया है. यहां हर बुधवार को एक मजिस्ट्रेट वकील बैठ कर कैदियों की समस्या का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन कैदी गरीबी के कारण मुकदमा नहीं लड़ पा रहे हैं, उन्हें नि:शुल्क वकील उपलब्ध कराया जाय़े

* रिहा होने वाले कैदी : विगन दास, रामबली यादव, रामपति यादव, संजय यादव, विष्णु यादव, कैलो यादव, शिववचन यादव, सुनील गंझू, बीरू विश्वकर्मा, रामस्वरूप भारती, मनोज गुप्ता, रतन कुमार रवानी, उपेंद्र साव, राजू यादव, बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्याम प्रसाद सोनार, संजू देवी, बिरजी भुइयां चंद्रिका यादव शामिल है.

* सिमरिया : प्रखंड के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों विद्यालयों में शान से तिरंगा फहराया गया. चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रोहनी देवी, थाना में थाना प्रभारी सचमान तमांग, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य राम प्रसाद साहू, पैक्स कार्यालय में आतो देवी, झामुमो नेता दिलचंद गंझू उर्फ गुड्ड ने डॉ पीके पांडेय रेफरल अस्पताल बिरहु शहीद स्थल पर झंडोत्तोलन किया. मौके पर स्कूली बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण किया गया. अस्पताल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

* कुंदा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जहुर आलम, थाना में थाना प्रभारी रामअवतार, स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा, पैक्स कार्यालय में मुकेश कुमार यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार उरांव वन विभाग कार्यालय में रेंजर कुंवर मिंज में झंडोत्तोलन किया. प्लस टू उच्च विद्यालय में खेल प्रतियोगिता में आयोजित प्रतिभागियों को थाना प्रभारी पंचायत प्रतिनिधियों ने पुरस्कृत किया.

* प्रतापपुर : प्रखंड मुख्यालय के 24 सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख इंदु देवी, थाना में थाना प्रभारी एमएस किंडो, जिला परिषद भाग दो के निवास पर सदस्य रीना देवी, भाजपा प्रखंड के निवास पर गणोश प्रसाद, पंचायत भवन में रीना देवी, सभी पंचायत विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने झंडोत्तोलन किया.

* टंडवा: प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुनीता देवी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर, थाना में थाना प्रभारी विश्रम उरांव, एनटीपीसी में जीएम आरके सिंह, मगध आम्रपाली में एनके पाठक, रेंज ऑफिस में रेंजर पवन कुमार सिंह, वनांचल कॉलेज में गया प्रसाद सिंह, अस्पताल में डॉ बलराम मुखी, स्वामी विवेकानंद संस्थान में रामलखन साहू ने झंडोत्तोलन किया गया. धनगड्डा पंचायत में मुखिया मंजू देवी, राहम में सुनीता देवी, मिश्रौल में विनोद गंझू, गाड़ीलौंग में पियासा देवी, पदमपुर में रेखा देवी आदि ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर एनटीपीसी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के छठे, सातवें, दसवें इंटर के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीएम आरके सिंह, एजीएम एमके मंडल, पीके चौधरी, हिम्मत सिंह चौहान, नवीन अमिताभ बाखला, राजेश आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें