8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाने का निर्णय

भाषण, गीत, चित्रकला प्रतियोगिता समेत क्विज का आयोजन किया जायेगा

टंडवा. चुंदरूधाम परिसर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रो बिगुल प्रसाद गुप्ता ने की. संचालन जगरनाथ भोक्ता ने किया. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. भाषण, गीत, चित्रकला प्रतियोगिता समेत क्विज का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. मौके पर संरक्षक छेदी पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, शंभु कुमार राणा, दिनेश कुमार ठाकुर, योगेंद्र गिरि, बंशीधर यादव, दुखन यादव, गणेश सिंह दिलीप महतो, खेमलाल भुईयां, मन्नु नायक, सुभाष कुमार पासवान, जटायु बाबा, बिरजू यादव समेत कई उपस्थित थे.

फेस सोसाइटी ने मनायी 25वीं वर्षगांठ

चतरा. शहर के नयकी तालाब स्थित फेस सोसाइटी की 25वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. इस अवसर पर कौशल केंद्र में विद्यार्थियों द्वारा कौशल व रोजगार से जुड़े तथ्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. संस्था के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भविष्य में संस्था के मूल्यों, उद्देश्यों व सामाजिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया. मौके पर संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार पांडेय, को-ऑर्डिनेटर कल्पना द्विवेदी, राजेश कुमार, अमित कुमार, अंशु कुमारी, विनीत कुमार, संगीता कुमारी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel