12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास रोड का निर्माण कार्य बाधित

चतरा : राज्य सरकार द्वारा कठौतिया गांव में जमीन का अधिग्रहण करने की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बाइपास रोड निर्माण का कार्य बाधित है, जबकि इस परियोजना के तहत पांच गांवों में भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है़ बाइपास सड़क नहीं बनने से शहर के लोगों को काफी परेशानी […]

चतरा : राज्य सरकार द्वारा कठौतिया गांव में जमीन का अधिग्रहण करने की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बाइपास रोड निर्माण का कार्य बाधित है, जबकि इस परियोजना के तहत पांच गांवों में भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है़
बाइपास सड़क नहीं बनने से शहर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है़
बाइपास सड़क निर्माण के लिए बभने गांव में 71 डिसमिल, बिंड में 48, सजना में 2.55 एकड़, किशुनपुर में 5.50 एकड़ व जयपुर में 65 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण जिला भू अजर्न विभाग द्वारा कर लिया गया है़
सरकार से मिली राशि (2, 72, 21,800) का वितरण रैयतों के बीच कर दिया गया है. कठौतिया गांव के लिए अधियाची विभाग व नगर विकास विभाग द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है़ इस गांव में 8.90 एकड़ भूमि का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिये सरकार को भेजा गया है़ स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बाइपास का निर्माण कार्य अधर में लटका है.
हर रोज लगता है जाम : बाइपास सड़क नहीं बनने से मेन रोड में हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है़ इस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. लोगों को काफी परेशानी होती है़ आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ मेन रोड से ही बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन होता है़ सुबह से लेकर शाम तक स्कूली बच्चों का आना-जाना इसी रोड से होता है़
क्या कहते हैं वाहन मालिक : वाहन मालिक संतोष सिंह का कहना है कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक शहर में नो इंट्री होने के कारण 12 घंटे तक वाहन को खड़ा रखना पड़ता है. इससे समय की बरबादी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. बाइपास सड़क बनने से समय पर मंडी पहुंच सकेंग़े सरयू सिंह ने बताया कि बाइपास नहीं बनने से हर रोज हजारों रुपये का नुकसान होता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें