प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मांग पूरी नहीं होने पर 12 फरवरी को सीएम आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को कहा
चतरा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन चतरा जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिय़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने शुरू की थी़ भारत में पोलियों जैसे बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सेविकाएं मुख्य भूमिका निभा रही है़
इसके बावजूद सेविकाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है़ न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है़ उन्होंने झारखंड सरकार से सेविकाओं की मांग पूरी करने की मांग करते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 12 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंग़े कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा देवी, शमा परवीन, प्रतिमा कुमारी, अंजु देवी, सबिता देवी समेत काफी संख्या में सेविका-सहायिकाएं शामिल थी़
सेविकाओं की मांगें
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का नियमावली बना कर सरकारी नौकरी में तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दरजा, सेवानिवृत्त होने पर दो लाख आर्थिक लाभ व पेंशन, लघु आंगनबाड़ी सेविका का समान मानदेय, सेविकाओं को पर्यवेक्षिका पद पर नियुक्त कर उम्र सीमा हटाने, महंगाई भत्ता, टीए-डीए, रेडी-टू-इट के बकाया मानदेय का भुगतान, प्रत्येक माह मानदेय का भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्र में एक माह गरमी की छुट्टी व माता समिति अध्यक्ष को पोषाहार निकासी से हटाने की मांग शामिल है़.
