इटखोरी : प्रखंड में ठंड बढ़ती जा रही है. सोमवार को आकाश में दिन भर बादल छाया रहा तथा हल्की बूंदाबांदी हुई. ठंड से सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है.
सरकार द्वारा अब तक कंबल का वितरण नहीं किये जाने के कारण गरीब परिवार के लोग अलाव जला कर रह रहे हैं. दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के समक्ष भी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगी है. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. बाजार में भी वीरानी छायी रही. सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाला कंबल वितरण योजना भी आचार संहिता के भेंट चढ़ गया. चौक-चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
