आओ हालात बदलें कार्यक्रम में बोले किसान एदला गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सिमरिया. सिंचाई की सुविधा देने व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने वाले प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि चुनेंगे़ उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड के एदला गांव में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘आओ हालत बदलें’ कार्यक्रम मंे किसानों ने कही. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने कहा कि यहां के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित है़ं किसानों के हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे़ जागेश्वर महतो ने कहा कि यहां के किसान सिंचाई के अभाव में पर्याप्त मात्रा में साग-सब्जी का उत्पादन नहीं कर पाते हैं़ हर चुनाव में प्रत्याशी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हैं, बाद में भूल जाते हैं. अनिल कुमार ने कहा कि किसानों के लिए कूप व तालाब का निर्माण कराने व भ्रष्टाचार समाप्त करने वाले को ही वोट देंगे. सेवा महतो ने कहा कि यहां के किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं़ फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता है़ किसान हर वर्ष प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं. पार्वती देवी ने कहा कि राशन कार्ड, लाल कार्ड, केरोसिन उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. मौके पर ललित महतो, राजकुमार, संतोष, पप्पू पिंटू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जो किसानों के हित में कार्य करेगा, उसे वोट देंगे
आओ हालात बदलें कार्यक्रम में बोले किसान एदला गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सिमरिया. सिंचाई की सुविधा देने व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने वाले प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि चुनेंगे़ उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड के एदला गांव में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘आओ हालत बदलें’ कार्यक्रम मंे किसानों ने कही. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement