Advertisement
चतरा : प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या, तीन पर प्राथमिकी
सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव की घटना सिमरिया (चतरा) : सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक आदम अंसारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वह रामगढ़ जिले के पतरातू के चनगड्डा गांव के टोला अमवाटांड़ का निवासी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव की घटना
सिमरिया (चतरा) : सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक आदम अंसारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वह रामगढ़ जिले के पतरातू के चनगड्डा गांव के टोला अमवाटांड़ का निवासी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. मृतक के भाई असलम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें धनेश्वर महतो, किशुन महतो व हुसैनी महतो के नाम शामिल हैं. असलम ने बताया कि दोनों भाई मंझलीटांड़ स्थित सुधीर सिंह के क्रशर में हाइवा चलाने का काम करते थे.
क्रशर में गोपेरा गांव की महिला मजदूरी करती थी. उसका पति का क्रशर में आना-जाना था, जिसकी उसके भाई आदम से दोस्ती हो गयी. महिला के घर भी उन लोगों का आना-जाना होने लगा. बुधवार की शाम छह बजे आदम आलू खरीदने उसके घर गया हुआ था. तब महिला का पति घर पर नहीं था. इसी बीच गांव के ही तीन लोगों ने उस महिला के साथ गलत संबंध होने के शक में आदम को घर से बाहर निकाल कर लाठी-डंडे से पीट कर उसे जख्मी कर दिया.
बाद में गंभीर रूप से घायल आदम को रात 11 बजे तीनों लोग क्रशर स्थित एक कमरे में बंद कर भाग गये. जहां से विकास यादव व रजनीकांत पाठक उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत आदम के भाई असलम ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement