23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों के साथ-साथ कर्मी भी परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी, इनमें एलोपैथी के डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ अजीत कुमार, डॉ अमृता अनुप्रिया की प्रतिनियुक्ति दूसरे जगह कर दी गयी जबकि एकमात्र होम्योपैथी के डॉ सत्यप्रकाश सिंह यहां कार्यरत हैं गिद्धौर : प्रखंड के 45 हजार की आबादी को समुचित सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं […]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी, इनमें एलोपैथी के डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ अजीत कुमार, डॉ अमृता अनुप्रिया की प्रतिनियुक्ति दूसरे जगह कर दी गयी

जबकि एकमात्र होम्योपैथी के डॉ सत्यप्रकाश सिंह यहां कार्यरत हैं

गिद्धौर : प्रखंड के 45 हजार की आबादी को समुचित सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है. प्रखंड मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपेक्षा का दंश झेल रहा है. ग्रामीण तो स्वास्थ्य सुविधा से महरूम हो ही रहे हैं वहीं केंद्र में पदस्थापित कर्मियों को भी कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. डॉक्टर नहीं रहने के कारण प्रखंड के ग्रामीण आज भी महंगा इलाज कराने को विवश हैं. स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मात्र होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से ही लाभ मिल पा रहा है.

एलोपैथ के डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. केंद्र पहुंचने पर एएनएम व फार्माशिष्ट द्वारा ही प्राथमिक उपचार मरीजों को मिल पाता है. ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार जिले के वरीय पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर कई उपाय किये गये.

करोड़ों रुपये खर्च कर कई कमरों का अलिशान अस्पताल भवन, डॉक्टर, एएनएम व कर्मियों के रहने के लिए भवन का निर्माण कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी. हालांकि कुछ महीनों तक ही प्रखंड के ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ मिला भी. लेकिन धीरे-धीरे स्थिति बदतर होते चली गयी़

वेतन गिद्धौर से सेवा दे रहे कहीं और :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें एलोपैथी के डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ अजीत कुमार, डॉ अमृता अनुप्रिया जबकि होम्योपैथी के डॉ सत्यप्रकाश सिंह शामिल हैं.

वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सत्यप्रकाश सिंह सेवा दे रहे हैं. जबकि अन्य तीनों चिकित्सकों को दूसरे जगहों पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. डॉ सुमित कुमार व डॉ अजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति इटखोरी की गयी है. जबकि डॉ अमृता अनुप्रिया की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल चतरा में है. इन सभी चिकित्सकों का वेतन गिद्धौर से ही बनता है.

स्वास्थ्य केंद्र में समस्याओं का अंबार : स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कई एएनएम व कर्मियों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. आवासीय परिसर में बिजली और पानी की समस्या है. परिसर में हैंड पंप व समरसेबुल दोनों खराब हो जाने के कारण कर्मियों को दूर से पानी ढोना पड़ता है. इतना ही नहीं अस्पताल में बायोमीट्रिक मशीन की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. कर्मी हर रोज दोनों टाइम की हाजिरी बनाने के लिए अच्छी खासी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचते हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी, इनमें एलोपैथी के डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ अजीत कुमार, डॉ अमृता अनुप्रिया की प्रतिनियुक्ति दूसरे जगह कर दी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें