चतरा : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए जिले के 1,12,946 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. इसमें से 32, 865 किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 12 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. यानी अब तक योजना का लाभ जिले के लगभग 30 प्रतिशत किसानों को ही मिला है.
कृषि विभाग के अनुसार जिले के 12 प्रखंडों के 1,12,946 किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए निबंधन किया गया है, जिसमें 32, 865 किसानों का आवेदन स्वीकृति हुआ. शेष 80,081 किसानों का आवेदन स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में है. सरकार से मिलने वाली इस राशि से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. किसान खाद-बीज खरीद रहे हैं. पूर्व में किसानों को कर्ज लेकर खाद-बीज खरीदना पड़ता था.