Advertisement
चतरा : बस ने महिला को कुचला, जाम
सिमरिया (चतरा) : सिमरिया-बगरा पथ स्थित बगरा बस्ती के समीप रविवार को दीप ज्योति नामक बस ने एक महिला को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान बगरा बस्ती निवासी चमारी राम की पत्नी मुलिया देवी (55) के रूप में की गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त […]
सिमरिया (चतरा) : सिमरिया-बगरा पथ स्थित बगरा बस्ती के समीप रविवार को दीप ज्योति नामक बस ने एक महिला को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान बगरा बस्ती निवासी चमारी राम की पत्नी मुलिया देवी (55) के रूप में की गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त पथ को जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे लोग 10 लाख रुपये मुआवजा और मृतका के परिजन को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. पुलिस व अंचल कर्मियों ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया.इसके बाद पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंचल की ओर से मृतका के परिजनों को दस हजार रुपये नकद दिये गये. इसके बाद जाम हटा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement