चतरा : तीन दिन ठप रहने के बाद बुधवार शाम चार बजे जिले के तीन प्रखंड़ों(पत्थलगड्डा, सिमरिया व लावालौंग) में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. आये दिन मुख्य लाइन में फॉल्ट होने की बात कह कर कटकमसांडी पावर सब स्टेशन से बिजली काटी जा रही है. पत्थलगड्डा, सिमरिया व लावालौंग प्रखंड को कटकमसांडी मुख्य लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है.
Advertisement
तीन दिन बाद तीन प्रखंडों में बहाल हुई बिजली
चतरा : तीन दिन ठप रहने के बाद बुधवार शाम चार बजे जिले के तीन प्रखंड़ों(पत्थलगड्डा, सिमरिया व लावालौंग) में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. आये दिन मुख्य लाइन में फॉल्ट होने की बात कह कर कटकमसांडी पावर सब स्टेशन से बिजली काटी जा रही है. पत्थलगड्डा, सिमरिया व लावालौंग प्रखंड को कटकमसांडी मुख्य लाइन से […]
नियमित बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर माह बिजली बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन नाम मात्र की बिजली दी जाती हैं. पिछले आठ दिन में चार-पांच घंटे ही बिजली मिली है. उक्त प्रखंडों को पूर्व में चतरा व इटखोरी से विद्युत आपूर्ति की जाती थी. जब से कटकमसांडी लाइन से जोड़ा गया है, तब से बिजली संकट गंभीर हो गया है.
कटकमसांडी पावर सब स्टेशन कर्मी मुख्य लाइन में फॉल्ट बता कर बिजली काट देते हैं. इसकी शिकायत कई बार जीएम व एसी से की गयी, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्थलगड्डा के उपभोक्ताओं ने कई बार मुख्यमंत्री से भी मिले. इसके बाद भी बिजली में सुधार नहीं हो रहा हैं. उपभोक्ता सह विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड के लोगो को बिजली नहीं मिल रही हैं. नावाडीह के पंसस राजेश दांगी ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं जेई
जेई तरूण कुमार ने कहा कि बरसात के दिनो में कभी-कभी मुख्य लाईन में फॉल्ट हो जाता हैं. फॉल्ट दूर कर बिजली बहाल का प्रयास किया जा रहा हैं. कटकमसांडी पावर सब स्टेशन हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर हैं. यहीं वजह हैं कि वहां के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. बिजली बाधित करने की शिकायत जीएम व एसी से कर चुके हैं. चोरकारी पावर ग्रिड चालू होने के बाद ही उक्त प्रखंडो को नियमित बिजली मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement