चतरा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया. अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने के लिए 31 मार्च 2020 तक समय देने, पारा शिक्षकों की सेवा समाप्ति व मानदेय रोकने के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर घेराव किया.
पारा शिक्षकों ने कहा कि निदेशक द्वारा चयन के दौरान दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले पारा शिक्षकों का मानदेय रोकने व एक जुलाई से सेवा मुक्त करने का आदेश जारी किया गया. इसके अलावे पारा शिक्षक चयन कि ग्राम शिक्षा समिति पंजी प्रखंड कार्यालय से अनुमोदन पंजी की मांग की गयी है. पंजी विभाग के पास उपलब्ध है.
सभी तरह का दस्तावेज पारा शिक्षकों से नहीं मांग कर कार्यालय से मांग की जाये. ऐसा नहीं होने पर पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी. घेराव कार्यक्रम में रामचंद्र विद्यार्थी नंदकिशोर पाठक, मनोज कुमार, विजय यादव, किशोरी यादव, युगेश साव, प्रवीण कुमार, कृष्णा कुमार तुरी, जयप्रकाश पाठक, राजेश सिंह, रिंकू कुमारी, अंजना बाला, अम्रता सिन्हा समेत कई उपस्थित थे. इसके अलावे सिमरिया में पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिले के टंडवा, कान्हाचट्टी, हंटरगंज, प्रतापपुर, गिद्धौर, लावालौंग, कुंदा, मयूरहंड, इटखोरी, व पत्थलगड्डा में भी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया.