कान्हाचट्टी : राजपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के गहडी नदी पुल पर सोमवार को हुए हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं. जिन लोगों ने घटना को अपनी आंखों से देखा वे सदमें में हैं. घटना का जिक्र करते हुए लोगों की रूह कांप उठती है.
Advertisement
देखते-ही-देखते नदी में जा गिरा ट्रैक्टर, चीख-पुकार से दहला क्षेत्र
कान्हाचट्टी : राजपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के गहडी नदी पुल पर सोमवार को हुए हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं. जिन लोगों ने घटना को अपनी आंखों से देखा वे सदमें में हैं. घटना का जिक्र करते हुए लोगों की रूह कांप उठती है. प्रत्यक्षदर्शी करमा निवासी विजय प्रजापति ने बताया कि घटना के […]
प्रत्यक्षदर्शी करमा निवासी विजय प्रजापति ने बताया कि घटना के वक्त उक्त रास्ते से गुजर रहा था. एक ट्रैक्टर जिसमें कई ड्राम अलकतरा व मजदूर लदे थे. वह आगे आ रहा था. इसके ठीक पीछे बालू लदा दूसरा ट्रैक्टर आ रहा था. घुमावदार व ढलान रास्ते से होकर जैसे ही अगला ट्रैक्टर पुल पर पहुंचा पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर के चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे आगे वाले ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी.
देखते-ही-देखते दोनों ट्रैक्टर लगभग 20 फीट नीचे नदी में जा गिरे. ट्रैक्टर में सवार कई लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गये. घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. तत्काल ही कठौतिया व बदबिघा के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. बाद में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को बुलाकर ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. कई घायल आधा घंटा तक ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे.
मदद के लिए चिल्लाते रहे प्रदीप: घटना में मृत ट्रैक्टर मालिक सह चालक प्रदीप सिंह दुर्घटना के बाद मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन घटनास्थल पर पर्याप्त आदमी नहीं होने के कारण उन तक सहायता नहीं पहुंची. इक्का-दुक्का लोग ही थे जो अथक प्रयास के बावजूद भी ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर नहीं निकाल सके. लगभग आधे घंटे के बाद लोगों को बाहर निकाला गया.
थाना प्रभारी से पहले पहुंचे एसडीपीओ : घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. स्थानीय थाना को भी घटना की सूचना दी गयी. बावजूद इसके पुलिस देर तक पहुंची.
स्थानीय थाना पुलिस से पहले एसडीपीओ वरुण रजक घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने घटना का जायजा लिया. हालांकि उनके पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर व्यवस्था कर घायलों को सदर अस्पताल तक पहुंचाया. एसडीपीओ ने दुर्घटना के शिकार के लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement