23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में दो ट्रैक्टर की टक्कर में दो महिला समेत तीन मजदूरों की मौत

चतरा : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिला में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ट्रैक्टर चालक और दो मजदूर हैं. नौ मजदूर घायल भी हुए हैं. इसे भी पढ़ें : Jharkhand : पांच लाख की इनामी पीसी दी […]

चतरा : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिला में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ट्रैक्टर चालक और दो मजदूर हैं. नौ मजदूर घायल भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : पांच लाख की इनामी पीसी दी समेत 6 नक्सलियों ने दुमका में किया सरेंडर

घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल और हजारीबाग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के सिमराडीह और हेसाब गांव के मजदूर दो ट्रैक्टर पर सवार होकर काम करने जा रहे थे. इसी दौरान कठौतिया गांव स्थित गहरी नदी के पुल पर दो ट्रैक्टरों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक लड़की ने की आत्महत्या

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रैक्टर पुल के नीचे नदी में गिर गये. दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला मजदूर और एक युवती शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के शिकार एक ट्रैक्टर पर बालू और दूसरे ट्रैक्टर पर अलकतरा लदा था. अलकतरा लदा ट्रैक्टर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगा था. दूसरा ट्रैक्टर बालू लेकर लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें