सिमरिया : थाना क्षेत्र के जबड़ा स्कूल के समीप मंगलवार की रात कोल वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन के परमेश्वर यादव (30) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदार विशेश्वर यादव के घर शादी समारोह में जबड़ा आया था.
शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने एक अन्य रिश्तेदार से मिलने लुत्तीडीह गया हुआ था. देर रात को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. जबड़ा स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक कोल वाहन ने उसे कुचल कर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और एक घंटा बगरा-जबड़ा एनएच 99 पर आवागमन बाधित कर दिया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिमरिया पुलिस को दी. सूचना पाते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया. उसकी पत्नी व दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.