टंडवा : मिश्रौल में युवाओं की बैठक अजय साव उर्फ छोटू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्रामीण सड़कों पर होनेवाली दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर चर्चा की गयी. युवाओं ने कहा कि आम्रपाली में क्षमता से अधिक बाहरी गाड़िया आ गयी हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का लोड बढ़ गया है. इसी वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है.
आम्रपाली से बड़कागांव-हजारीबाग रोड पर उपायुक्त द्वारा कोल वाहनों पर रोक के आदेश का स्वागत किया. ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा, जिसमें टंडवा-सिमरिया रोड में बाइपास नहीं बनने तक बाहरी गाड़ियों का परिचालन बंद रखने की मांग की जायेगा. श्री साव ने बताया कि कोल वाहनों से अबतक लगभग ढाई सौ लोगों की मौत हो चुकी है. इस अवसर पर आलोक गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, साबिर अंसारी, संजय दास, दिलीप साव, शहाबुद्दीन अंसारी,राहुल, शंकर ,उमेश, बिहारी समेत कई उपस्थित थे.