हंटरगंज : प्रखंड में रविवार की देर शाम रामनवमी का जुलूस सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सभी समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल होकर एकता का परिचय दिया. जुलूस में विभिन्न गांवों के अखाड़ा व झांकी शामिल हुई. सभी झांकी व अखाड़ों का मिलान राम नारायण कॉलेज के स्टेडियम में हुआ. इस दौरान युवाओं ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाये.
Advertisement
मनमोहक झांकी देख अभिभूत हुए रामभक्त
हंटरगंज : प्रखंड में रविवार की देर शाम रामनवमी का जुलूस सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सभी समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल होकर एकता का परिचय दिया. जुलूस में विभिन्न गांवों के अखाड़ा व झांकी शामिल हुई. सभी झांकी व अखाड़ों का मिलान राम नारायण कॉलेज के स्टेडियम में हुआ. इस दौरान युवाओं […]
जुलूस में शामिल मनमोहक व जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. रात भर राम भक्त डीजे की धुन पर झूमते रहे. पूरा क्षेत्र जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा. प्रखंड में कई जगहों पर जिला प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा चना, गुड़, पानी व लड्डू का वितरण किया गया. खुटिकेवाल खुर्द की मुखिया मीरा देवी, अरुण चौरसिया, श्रीराम मिष्ठान भंडार के संचालक गौतम गुप्ता, एसएससी क्लब हंटरगंज, जिया पेट्रोल पंप, मां तारा हीरो शोरूम, हंटरगंज व्यावसायिक संघ सहित अन्य कई समाजसेवी व संस्थानों द्वारा शिविर लगाया गया. रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी हंसे उरांव, सीओ मिथिलेश कुमार, बीडीओ हारून रशीद, सीआरपीएफ के कमांडेंट, एसआइ विजय गुप्ता, एएसआइ अनिल सिंह, संजय सिंह, हेमकांत ठाकुर, भोला प्रसाद, धर्मराज उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मियों व हंटरगंज रामनवमी पूजा समिति के जुगल सिंह, अभय सिंह, बिट्टू सिंह, पंकज सिंह, भवानी सिंह, टुनटुन गुप्ता, चिंटू गुप्ता आदि मौजूद थे.
जोरी. थाना क्षेत्र के जोरी, घंघरी व दंतार में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनी. जोरी में रविवार की शाम भव्य झांकी व जुलूस निकाला गया. खुशहाल हिंदू वीर क्लब पिपरपाती, शेषनाग क्लब बानसिंह, बीच बाजार, आरएनएस क्लब मास्टर मुहल्ला, मारुति नंदन क्लब केवट संघ द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी. विभिन्न संस्थानों द्वारा गुड़, चना, शरबत व पेयजल की व्यवस्था की गयी. वहीं अग्रवाल समाज के सौजन्य से जुलूस में आये लोगों के लिए पुड़ी-सब्जी व बुंदिया की व्यवस्था की गयी थी. डीएसपी वरुण देवगम, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, सीओ मिथिलेश कुमार, दंडाधिकारी डॉ ओझा रात भर जुलूस की निगरानी करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement