चतरा : पुलिस लाइन के समीप शुक्रवार को एक टेंपो पलटने से एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में डमडोइया गांव निवासी निरू देवी, प्रमिला देवी, मुनिता कुमारी, टिकर गांव निवासी रामनुग्रह सिंह व पांकी थाना के लुपवा गांव निवासी सुनील सिंह समेत अन्य शामिल है.
गंभीर रूप से घायल टिकर गांव निवासी रामनुग्रह सिंह व डमडोइया की मुनिता कुमारी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उक्त लोग औरंगाबाद के देव से छठ पूजा कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही चालक ने टेंपों को मोड़ा पीछे से आ रहा एक अन्य टेंपो ने उसे धक्का मार दिया, जिससे टेंपो पलट गया. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.