इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उदघाटन मंगलवार को सांसद सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया.
इस मौके पर सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के दिसंबर में उग्रवादियों ने इटखोरी में लैंडमाइन विस्फोट किया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गयी थी. उसी वक्त उन्होंने लोगों के दिलों से उग्रवादियों का भय समाप्त करने के लिए सांस्कृतिक महोत्सव कराने का निर्णय लिया था.
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आतंकवाद और उग्रवाद को समाप्त किया जा सकता है. उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने कहा कि इटखोरी महोत्सव के माध्यम से मां भद्रकाली की ख्याति काफी दूर दराज तक फैली है. पर्यटन के साथ जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़े है.