चतरा : पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी तमिलनाडु के मदुरै के मेलूर थाना से हुई. एसपी अखिलेश बी वारियर द्वारा बनाये गये विशेष छापामारी दल ने 24 दिसंबर को ही उसे गिरफ्तार कर लिया था.
वहां की न्यायिक दंडाधिकारी से ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर पुलिस ने उससे कई राज उगलवाये हैं. पूछताछ के क्रम में पिंटू सिंह ने पत्रकार हत्याकांड में अपनी भूमिका स्वीकार कर घटना की जानकारी दी. गुरुवार को डीएसपी वरुण देवगम ने यह जानकारी दी. 29 अक्तूबर को पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या हुई थी.