Advertisement
हंटरगंज : केरोसिन छिड़क रेकॉर्ड रूम फूंका
हंटरगंज : रविवार की रात अज्ञात लोगों ने प्रखंड कार्यालय के रेकॉर्ड रूम में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. घटना की जानकारी प्रखंडकर्मियों को तब हुई, जब वे सोमवार को कार्यालय पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बीडीओ को दी. बीडीओ केके अग्रवाल ने अगलगी की घटना का निरीक्षण के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों […]
हंटरगंज : रविवार की रात अज्ञात लोगों ने प्रखंड कार्यालय के रेकॉर्ड रूम में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. घटना की जानकारी प्रखंडकर्मियों को तब हुई, जब वे सोमवार को कार्यालय पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बीडीओ को दी. बीडीओ केके अग्रवाल ने अगलगी की घटना का निरीक्षण के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. एसडीपीओ वरुण रजक प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अगलगी की घटना की जांच की. इस दौरान रेकॉर्ड रूम के बाहर से एक खाली बोतल बरामद की गयी, जिसमें केरोसिन लाया गया था.
रूम की खिड़की खोल कर कागजात पर केरोसिन छिड़क कर आग लगायी गयी थी. 10 दिन के अंदर प्रखंड कार्यालय में आग लगने की यह दूसरी घटना है. 16 नवंबर को रेकॉर्ड रूम से सटे नजारत कक्ष में अगलगी की घटना हुई थी. उस समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गयी थी. बीडीओ ने किसी के द्वारा आग लगाये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है.
मालूम हो कि प्रखंड कार्यालय में रात्रि प्रहरी की नियुक्त नहीं की गयी है, जिसके कारण कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. बीडीओ ने बताया कि अगलगी में जले सभी कागजात ऑनलाइन हो चुके हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement