Advertisement
सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें : डीसी
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची के दौरे को सफल बनाने के लिए उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सारे कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा करें. उपायुक्त श्री राय ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी प्रखंडों, सरकारी स्थलों, अस्पतालों […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची के दौरे को सफल बनाने के लिए उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सारे कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा करें. उपायुक्त श्री राय ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी प्रखंडों, सरकारी स्थलों, अस्पतालों व पंचायत भवनों में होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके, इसके लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा है.
रांची के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद को मोबाइल मेडिकल वैन व बसों में सभी मेडिकल किट की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
प्रधानमंत्री 23 सितंबर को रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद वे आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत लाभुक परिवार को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त किया किया जायेगा. झारखंड के 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 भी जारी कर दिया गया है. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम विधि व्यवस्थ अखलेश प्रसाद सिन्हा, एनडीसी राजेश कुमार, रांची सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement