चतरा : झारखंड के चतरा जिला के लावालौंग प्रखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. इसी परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज चतरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृतकों के नाम फूलदेव गंझू (18), रमन गंझू (14) और कारू गंझी की बेटी पनुआ (14) हैं. सभी मृतक और घायल लावालौंग प्रखंड के कोलकोले पंचायत के हरहट गांव के हरदयाल गंझू के परिवार के हैं.

बताया जाता है कि देर रात तेज बारिश के बीच वज्रपात हुआ और परिवार के छह लोग उसकी चपेट में आ गये. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीन घायलों फूलदेव की मां पुंदिया देवी और उसकी पत्नी बिंदिया का चतरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक परिवार के पास कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची थी.
